Sunday, 25 November 2018

भारत की स्थलीय सीमावर्ती देश

मेरे प्यारे दोस्तो
                     जो भी मेरे साथी गण विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मे लगे हुए है उनके लिए यहां विशेष रूप से कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है आज के दौर मे केवल और केवल सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी चाहिए वरना कोई भी सफलता मिलना असंभव ही है।आपको अपने आस-पास जिस प्रकार की जैसी भी ट्रिक मिलें उसे अपने पास रखले और जरूरत के समय काम मे लें। वर्तमान दौर मे पढने,लिखने एवं समझने के बजाय रटने पर बल दिया जाता है परिणामस्वरुप रटी हुई सामग्री हम कुछ दिनों बाद ही भूल जाते है मगर ट्रिक की सहायता से हम विभिन्न सामग्रियों को लम्बे समय तक अपने दिमाग मे रख सकते है। बार-बार दोहराव ही हमे सामान्य ज्ञान मे प्रवीणता दिला सकता है।
                                                         मुझे उम्मीद है कि आप सब अपने सुझाव देकर मुझे प्रोत्साहन देते रहेंगे।
आशा है कि जानकारी मे हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मुझे अवगत करवाते रहेंगे और मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
धन्यवाद।

ट्रिक:-अभी मैंने पांच बंगले बनवाए।

अ----अफगानिस्तान(80 Km)
भी----भूटान(587 Km)
मैं----म्यांमार(1,458 Km)
ने----नेपाल(1,752 Km)
पां----पाकिस्तान(3,310 Km)
च----चीन(3,917 Km)
बां----बांग्लादेश(4,096 Km)
 बनवाए-----कुछ नही

No comments:

Post a Comment