Thursday, 22 November 2018

1 नवम्बर स्थापना दिवस-राज्य

मेरे प्यारे दोस्तो
                     जो भी मेरे साथी गण विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मे लगे हुए है उनके लिए यहां विशेष रूप से कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। आज के दौर मे केवल और केवल सामान्य ज्ञान पर पकड़ ही आपको सफलता दिला सकती है। आपको अपने आस-पास जिस प्रकार की जैसी भी ट्रिक मिलें उसे आप संभाल कर अपने पास रखले और जरूरत के समय काम मे लेवें। वर्तमान दौर मे पढने,समझने से ज्यादा रटने पर बल दिया जाता है परिणामस्वरुप रटी हुई सामग्री हम कुछ दिनों बाद ही भूल जाते है। इसलिए ट्रिक की सहायता से हम विभिन्न सामग्रियों को लम्बे समय तक अपने दिमाग मे रख सकते है। वैसे तो सामान्य ज्ञान याद करने का कोई शॉर्ट ट्रिक नही होता पर छोटी-छोटी पगडंडियों से राह सुगम हो जाती है।
                                           मुझे उम्मीद है कि मै जो भी जानकारी आपको उपलब्ध करवा रहा हूं वो आप सबके लिए उपयोगी साबित होगी। और आप सभी जानकारी मे हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मुझे अवगत करवाते रहेंगे एवं समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
धन्यवाद



आप के हक मे यूपी है।
आ-----आंध्रप्रदेश
प-------पंजाब
के-------केरल
ह-------- हरियाणा
क-------कर्नाटक
यूपी---------उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment